IND vs ENG 5th Test: पांचवे टेस्ट में कुलदीप और अश्विन की फिरकी में फंसे अंग्रेज, 4-1 से जीता भारत
IND vs ENG 5th Test: पांच मैचों की सीरीज में इंडिया और इंग्लैंड का पांचवा और अंतिम मुक़ाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम खेला जा रहा है| भारत ने पहला मुकाबला हारते हुए सीरीज को 3-1 से जीत लिया था | अब भारत ने यह सीरीज 4-1 से जीती है | भारत ने पांचवे मुकाबले को पारी और 64 रनो से जीत लिया है |
पहली जीत के बाद इंग्लैंड की बाकि मैचो में हार
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनो से हरा दिया था | लेकिन उसके बाद भारत ने इंग्लैंड को ऐसी पटकनी दी की इंग्लैंड फिर से जीत के करीब नहीं पहुंच सका | भारत ने दूसरा मैच 106 रन के एक बड़े अंतर से जीते थे | इस मैच में जायसवाल ने 209 रन की पारी खेली | इस दोहरे शतक से इंग्लैंड में काफी खलबली मच गयी | जायसवाल के रूप में भारत को एक अच्छा ओपनर मिल गया है , भबिष्य में भारत को इससे बहुत फायदा होगा हालाँकि अभी भी हर मैच में जायसवाल कामगार शाबित हो रहे है |
भारत की टेस्ट में सबसे बड़ी जीत
तीसरे मैच की बात की जाए तो भारत ने इंग्लैंड को 434 से रौंद दिया था| यह इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी हार और भारत के लिए सबसे बड़ी जीत थी | इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 131 और आलराउंडर रविंद्र जडेजा 112 रनो की शतकीय पारी खेली | इसके साथ ही भारतीय गेंदबाजों ने भी कमी नहीं रखी इस मैच में सिराज ने 4 तथा जडेजा पहली पारी में 2 व दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी |
अगर चौथे मैच की बात करें तो भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया था | इस मैच में जायसवाल और ध्रुव जुरेल इंग्लैंड पर हावी हो गए थे इस मैच में जायसवाल ने 73 तथा जुरेल ने 90 रनो की पारी खेली थी | इसी मैच में आकाश डीप का डेब्यू हुआ था मैच में डेब्यू करते हुए आकाश ने 3 विकेट हासिल किये थे | साथ ही दूसरी पारी में अश्विन ने 5 जबकि कुलदीप यादव ने 4विकेट लिए थे |
सरफराज का डेब्यू, अंग्रेजो की ली परीक्षा
इस टेस्ट सीरीज में भारत ने युवाओ को ज्यादा मौका दिया है | अगर पूरी सीरीज की बात की जाये तो इस टेस्ट सीरीज में भारत ने पांच युवा खिलाड़ियों का डेव्यू कराया | इसी मैच में सरफराज खान का टेस्ट डेब्यू हुआ था | इस मौके को सरफरज खान ने अच्छे से भुनाया | सरफराज ने इस मैच में 62 रनो की अहम पारी खेली थी | इसके बाद सरफरज ने सभी मैचों में अपनी प्रमुखता दिखाई | इसके साथ साथ देवदत्त, रजत पाटीदार, आकाशदीप और ध्रुव जुरेल हो मौका दिया गया | सभी ने अपने इस मौके को अच्छे से भुनाया |
Post Comment